LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

आरपीएफ ने ट्रेन से 100 किलो लकड़ी किया जप्त

गाड़ी में स्पेशल ड्राइव चलाने हेतु किया गया आग्रह

कोडरमा। आरपीएफ कोडरमा के द्वारा कोडरमा गया सेक्शन में गाड़ी संख्या 03554 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर में एक विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत पहाड़पुर रेलवे स्टेशन में उपरोक्त गाड़ी से करीब 100 केजी (01 क्विंटल) हरा कच्चा मिश्रित जलावनवाला जंगली लकड़ी बरामद किया गया। उपरोक्त लकड़ी को मौके से निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षी विजय यादव आरक्षी नवल किशोर सिंह आरक्षी अजित कुमार सिंह के द्वारा जप्ती सूची बनाते हुए जप्त किया गया और जप्त लकड़ी को आवश्यक कार्यवाही हेतु वन विभाग गया को सुपुर्द कर दिया गया। इस संबंध में वन विभाग से भी उक्त गाड़ी में स्पेशल ड्राइव चलाने हेतु आग्रह किया गया है। उपरोक्त लकड़ी बंसकटवा स्टेशन में लोड किया गया था। लकड़ी लोड होने से आम यात्री परेशान है। यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है उपरोक्त के बाबत निरीक्षक प्रभारी द्वारा बाँस कटवा व पहाड़पुर गांव में भी लकड़ी न काटने व ट्रैन में लोड न करने के बाबत जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons