रोटरी ने किया कई स्थानों पर निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन
- 155 लोगों की की गई जांच
कोडरमा। रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा ने निःशुल्क डायबिटीज जांच शिविर का आयोजन करते हुए 155 लोगों का जांच किया। साथ ही सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति आवश्यक जानकारी दी गई। रोटरी क्लब के द्वारा पूरे भारतवर्ष में एक ही दिन 10 लाख लोगों के मधुमेह की जांच का लक्ष्य रखा गया था। इस क्रम में रोटरी ने बंदना स्वीट्स के पास, सी एच स्कूल में, और राजगढ़िया रोड वार्ड नंबर 10 ओवर ब्रिज के नीचे, जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर स्थानीय वार्ड की जनप्रतिनिधि निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए लोगों को डायबिटीज जांच कराने के लिए प्रेरित किया और कहा कि रोटरी कोडरमा लोगों के स्वास्थ्य के प्रति गंभीर हैं और हमेशा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन और जन सेवा का कार्य करती है। मानवता की सेवा में रोटरी सबसे बड़ी संस्था है। निःस्वार्थ सेवा ही रोटरी का लक्ष्य है। इस कार्य की जितनी भी सराहना की जाए कम है। रोटरी के पूर्व अध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि आने वाले दिनों में रोटरी के द्वारा जिले में मोतियाबिंद और स्वास्थ्य से संबंधित कई शिविर लगाया जाएगा।
शिविर को सफल बनाने में क्लब के पूर्व अध्यक्ष कुमार पुजारा, कोषाध्यक्ष संदीप सिन्हा, सचिव नवीन जैन, टेक्नीशियन विकास कुमार, सुरेश कुमार और अजय झा ने सहयोग किया।