मुहर्रम त्यौहार को लेकर गावां थाना में शांति समिति की हुई बैठक
- जुलूस नहीं निकालने का दिया गया सख्त निर्देश
गिरिडीह। गावां थाना परिसर में शनिवार को मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गावां थाना प्रभारी सूरज कुमार ने किया। बैठक में मुहर्रम में जुलूस और अखाड़ा नहीं निकालने का थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश दिया। साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत त्यौहार मनाने का बैठक में निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी ने मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने में शांति समिति के सदस्यों को अपने अपने ईलाकों में तत्पर्यता के साथ जुटे रहने की अपिल की। कहा की मुहर्रम त्यौहार में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है, सभी जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने मुहर्रम में शांति व्यवस्था को भंग करने वालों के खिलाफ शक्ति से निपटने की बात कही।
वही अंचलाधिकारी भरत भूषण प्रसाद ने कहा कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। मौके पर सांसद प्रतिनिधि भगवान दास बरनवाल, मुखिया राजकुमार यादव, भीम रविदास, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, माले नेता नागेश्वर यादव, दिनेश पांडेय, मो. मिराज उद्दीन, मो. मंसूर आलम, सबदर अली समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।