LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

कोडरमा एसबीआई में पेंशनर्स बैंक मिलन समारोह का आयोजन

पेंशनर्स की समस्याओं पर डाला गया प्रकाश

कोडरमा। भारतीय स्टेट बैंक कोडरमा बाजार में पेंशनर्स बैंक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य प्रबंधक श्रवण कुमार सिन्हा ने की। जबकि संचालन उप प्रबंधक रजनीकांत सिंह ने किया। इस दौरान पेंशनर्स की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए पेंशनर समाज के अध्यक्ष नारायण मोदी ने बैंक के शाखा प्रबंधक से पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने पेंशनर्स महिलाओं एवं अन्य बुजुर्गों के लिए शौचालय की व्यवस्था करने, पेंशन भोगियों को लंबे समय तक कतार में खड़ा नहीं रहना पड़े इसकी व्यवस्था करने, महीने में 10 दिन अलग काउंटर की व्यवस्था या प्राथमिकता के आधार पर इन्हें सुविधा देने, पासबुक अद्यतन कराने में हो रही असुविधा को दूर करने और बैठने तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था करने की मांग की।


मुख्य प्रबंधक श्रवण कुमार सिन्हा ने आश्वस्त किया कि इन समस्याओं का समाधान बहुत जल्द किया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष नारायण मोदी के अलावा सचिव नारायण सिंह, संरक्षक पूर्व डीडीसी नारायण मोदी, साधु राम चौधरी, राम नरेश चौधरी, सुभाष शर्मा, सहदेव प्रसाद, सीता सुंदरी कुमारी, श्यामपरी देवी, पूर्व प्रधानाध्यापक नारायण मोदी एवं अन्य पेंशनर उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons