LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी गिरिडीह ने दीपावली के मौके पर गरीबों के बीच बांटी खुशियां

  • मधवाडीह सहित आस पास के ग्रामीणों के बीच किया मिठाईयां, पटाखे व कपड़ों का वितरण
  • गरीब परिवारों एवं उनके बच्चों को थोड़ी सी खुशी देने की एक छोटी सी कोशिश: अध्यक्ष

गिरिडीह। रोटरी गिरिडीह द्वारा दीपावली के मौके पर प्यार बांटते चलो कार्यक्रम के अंतर्गत मधवाडीह सहित आस पास के गांवों में करीब 230 जरूरतमंद परिवारों के बीच मिठाईया, पटाखे एवं नए वस्त्रांे का वितरण किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के लोग पटाखे व मिठाईयां पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं रोटरी नेत्र चिकित्सालय में कार्यरत सभी कर्मियों के बीच भी मिठाईया, कपड़े एवं पटाखांे का वितरण किया गया।


इस बाबत रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने बताया कि दीवाली के अवसर पर सभी अपने घरो को सजा कर नए वस्त्र पहनते है एवं बच्चों द्वारा पटाखे भी जलाये जाते है, लेकिन कुछ घर ऐसे भी होते है जो निजी जरूरतों से भी महरूम रह जाते है। रोटरी गिरिडीह के इस पहल से कुछ परिवारों एवं उनके बच्चों को थोड़ी सी खुशी देने की एक छोटी सी कोशिश की गई है। कार्यक्रम के संयोजक रो. बिजय सिंह ने बताया कि रोटरी गिरिडीह सदा ही समाज सेवा के क्षेत्र में यथा संभव कार्य करता रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के और भी कार्यक्रम करते रहेंगे।


कार्यक्रम को सफल बनाने में में रो. रवि चूड़ीवाला, सीए प्रभाष दत्ता, सचिव अभिषेक जैन, मनीष तरवे, विकाश बसेवाला, डॉ विनय गुप्ता, डॉ आज़ाद, पियुष मुस्सदी आदि का महवपूर्ण योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons