रोटरी गिरिडीह ने किया बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन
पुरुष डबल में पीयूष मुसद्दी और विकास बने विनर
महिला डबल में प्रीति और मोना बनी विनर
गिरिडीहः
शहर के विजय इन्स्टीच्यूट में रविवार को गिरिडीह रोटरी क्लब ने एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। इन्स्टीच्यूट में हुए टूर्नामेंट का उद्घाटन जहां सीआरपीएफ कमांडेट भरत भूषण जखमोला ने किया। वहीं टूर्नामेंट में 16 पुरुष तो 10 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रोटरी क्लब के तत्वाधान में हुए टूर्नामेंट में क्लब के सदस्यों का प्रदर्शन भी दमदार रहा। वहीं दोपहर बाद विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। मौके पर कमांडेट ने विजेता प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार बांटे। जिसमें जेंटस डब्ल के फाईनल में पीयूष मुसद्दी और विकास माथुर की जोड़ी ने मनीष तर्वे और तरणजीत सिंह को हराकर विनर घोषित की गई। जबकि महिला डब्ल के फाईनल में ही प्रीति बगेड़िया और व मोना चूड़ीवाला की जोड़ी ने दमदार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नीतू जैन और निशा जैन की जोड़ी को पराजित करने में सफलता पाई। एक दिवसीय टूर्नामेंट में पुरुष सिंगल के फाईनल में रवि चूड़ीवाला को हराकर सुमित बगेड़िया विनर घोषित किए गए। टूर्नामेंट के समापन के दौरान रोटरी क्लब के विजय सिंह, राजेन्द्र बगेड़िया, मनीष बरनवाल, अमित डे, संगीता बंसईवाला, राजन जैन, डा. तारक नाथ देव, शंभू जैन, प्रमोद कुमार, अमित गुप्ता, अशोक अग्रवाल समेत क्लब के कई सदस्य मौजूद थे।