LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

रोटरी क्लब ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर किया सत्र 2024-25 की शुरूआत

  • क्लब के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा, 40 यूनिट किया रक्त संग्रह
  • डॉक्टर्स डे व चार्टर्ड अकाउंटेंट डे पर किया शहर के चिकित्सकों व सीए को सम्मानित

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह के द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन सत्र 2024-25 के प्रथम दिन की शुरुआत की गई। शिविर का विधिवत् उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया ने फीता काट कर किया। शिविर में रोटरी से जुड़े लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया और कुल 40 यूनिट रक्त संग्रह किया।

इस मौके पर रोटरी के द्वारा डॉक्टर डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मो0 आजाद, डॉ० राम रतन केडिया, डॉ० शशि भूषण चौधरी, डॉ० मीता साव, डॉ० विकास माथुर, डॉ० विनय गुप्ता, डॉ० सौहेल अख्तर, डॉ० विकास लाल एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रभाष कुमार दत्ता, सीए संजय शर्मा, सीए विकास बगड़िया को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के नए अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ तारक नाथ देव, अमित अग्रवाल, मनीष वर्णवाल, अमित गुप्ता, राजेंद्र बगड़िया, नरेंद्र सिंह, राजन जैन, संतोष अग्रवाल, पियूष मुसद्दी, आशीष तरवे, रवि बगड़िया, मनीष केडिया, देवेंद्र सिंह, विकास बसईवाला, अमित डे, नवीन सेठी, प्रमोद कुमार, नीरज शर्मा, प्रदीप डालमिया, तरणजीत सिंह, शंभू जैन, लक्खी गौरीसरिया, अभिषेक जैन, अजय जैन, अमित तुलस्यान, शरद रूंगटा, सिद्धार्थ जैन एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों अहम योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons