भाजपा सांसद सौमित्र की पत्नी हुईं टीएमसी में शामिल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला जारी है। हाल ही में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस के 11 बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन थामा था। अब ममता बनर्जी की पार्टी में सेंध लगाने वाली भाजपा को ही बड़ा झटका लगा है। सोमवार को भाजपा सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान ने टीएमसी की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी को बड़ा झटका दिया है।
सुजाता मंडल खान का टीएमसी में शामिल होना भाजपा के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने होने वाले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी का समर्थन करने का ऐलान किया है। बता दें कि सुजाता मंडल ने पिछले साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अपने पति और भाजपा सांसद सौमित्र खान की जीत में अहम भूमिला निभाई थी। सुजाता मंडल ने अपने के लिए लगातार चुनाव प्रचार किया, जो काफी आक्रामक था। सोमवार को सुजाता मंडल ने तृणमूल सांसद सौगत राय और प्रवक्ता कुणाल घोष की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।
पार्टी में शामिल होने के बाद सुजाता मंडल खान ने विधानसभा चुनाव में टीएमसी की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि मैंने राज्य में भाजपा को सबसे आगे लाने का काम किया था, लेकिन अब पार्टी में मेरा कोई सम्मान नहीं है। एक महिला होने के नाते मेरे लिए भाजपा में रहना मुश्किल हो गया था। इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी के इस फैसले पर भाजपा सांसद सौमित्र खान ने तलाक देने का फैसला कर लिया है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सौमित्र खान ने सुजाता को तलाक का नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है।