LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

रोटरी क्लब ऑफ ग्रेटर ने दीघरिया खुर्द में किया दो चापाकल के पास सोखता का निर्माण

  • चापाकल के पास जलजमाव होने से फैल रही थी बिमारियां

गिरिडीह। रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर ने अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए जल एवं स्वच्छता सह जल संचयन कार्यक्रम के तहत भंडारीडीह पंचायत के दीघरिया खुर्द में दो चापाकल के पास सोखता का निर्माण कराया गया। जिस का औपचारिक लोकार्पण समस्त ग्राम वासियों के उपस्थिति में शनिवार को किया गया।

विदित हो की पिछले वर्ष से ही रोटरी क्लब ऑफ़ गिरिडीह ग्रेटर इस आदिवासी बहुल गाँव में कार्य करती आ रही हैं और इसी दौरान वहां पर दो हस्त चालित पंप को चिन्हित किया गया। जहां से ग्रामवासी पानी भरते थे। लेकिन उस हैंडपंप में सोखता नहीं था। जिसके वजह से वहां जलजमाव की स्थिति बनी रहती थी। परिणामस्वरूप मच्छर पैदा हो रहे थे और गाँव में बीमारियाँ फ़ैल रही थी। जिससे निजात दिलाने के उद्देश्य से सोखता का निर्माण कराया गया। इस जनउपयोगी कार्य को अंजाम तक पहुचाने में गाँव के ही युवा जो की आरसीसी के को-ओर्डिनटर भी हैं उनका पूरा पूरा सहयोग मिला।

मौके पर उपस्थित थे रोटरी 3250 के जोन 20 के पब्लिक इमेज के चेयरमैन तथा क्लब के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक छापरिया, क्लब के अध्यक्ष ज्योति प्रकाश गुप्ता, सचिव दीपक कुमार सोंथालिया, कोषाध्यक्ष सह पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष विकाश शर्मा, बिकास सिन्हा, सन्नी सिंह वाधवा, संजय खेतान उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons