LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

मानपुर- कोडरमा रेल ट्रैक पर गिरा चट्टान

राजधानी का इंजन क्षतिग्रस्त, कोई हताहत नहीं

कोडरमा। धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत मानपुर कोडरमा रेलखंड में शनिवार के अहले सुबह लगभग 5:17 बजे बसकटवा ब्लाक हंट और नाथगंज घाट सेक्सन के बीच 414/44 के समीप चट्टान खि‍सककर रेल ट्रैक पर गिर गई। इससे 02242 नई दिल्ली रांची राजधानी एक्सप्रेस का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। बताते चलें कि नई दिल्ली- हावड़ा रेलवे लाइन के मानपुर कोडरमा सेक्शन स्थित बसकटवा एवं नाथगंज हॉल्ट के बीच शनिवार की सुबह भूस्खलन एवं पत्थर गिरने से डाउन रेलवे ट्रैक बाधित हो गई है। जानकारी के अनुसार घटना में 02242 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस के का इंजन क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद 02314 नई दिल्ली -सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, 03126 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गया के समीप रुकी हुई है। वहीं खबर लिखे जाने तक नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस घटनास्थल पर ही रुकी हुई है।हाजीपुर जोन के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना में ट्रेन बेपटरी नहीं हुई है एवं किसी भी यात्री को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं ट्रैक से पत्थर हटाने और परिचालन को चालू रखने के लिए युद्ध स्तर पर काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कोडरमा व मानपुर के बीच घाट सेक्शन में अक्सर पहाड़ी से रेल पटरी पर पत्थर खिसक कर गिरने की घटना होती रहती है। बारिश के समय में इस तरह की घटना काफी बढ़ जाती है। इधर, ट्रेनों के आवागमन बाधित होने के कारण रेलवे स्टेशन में यात्री परेशान दिखे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons