LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

संघर्ष के रास्ते से ही अधिकार हासिल किया जा सकता हैः संजय पासवान

सोमवार से सदर अस्पताल के आउटसोर्सिंगकर्मी करेंगे भूख हड़ताल

कोडरमाः
सदर अस्पताल परिसर में अस्पताल के आउटसोर्सिंग कर्मचारी सफाईकर्मी टेक्निशियन व चालक लंबित मानदेय का भुगतान करने और इपीएफ घोटाला की जाँच करने की मांग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के चौथे दिन भी धरना पर बैठे रहे। और मांगो के समर्थन मे सदर अस्पताल प्रशासन व आउटसोर्सिंग कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। रंजीत राम की अध्यक्षता व धीरज तिवारी के संचालन मे हुई सभा को सम्बोधित करते हुए सीटू राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने हड़ताल को समर्थन करने की घोषणा करते हुए कहा कि संघर्ष के रास्ते ही अधिकार हासिल किया जा सकता है। कहा कि कोरोना काल मे सबसे ज्यादा काम करने वाले सफाई कर्मी का तीन माह से चार माह तक तो टेक्निशियन कर्मियों का छह माह तक का मानदेय भुगतान नहीं होना अफसोस की बात है। इधर हड़ताल के कारण अस्पताल की व्यवस्था चैथे दिन बदहाल रही। अस्पताल के हर कोनों में जहां गंदगी का अंबार नजर आया। वहीं गंभीर मरीज को इमरजेंसी तक ले जाने के लिए ट्राली तक नहीं मिला। ऐसे हालात में परिजनों को खुद ही अपनले मरीजों को ढोते देखा गया। इलाज नहीं होने के कई मरीजों को परेशानी भी उठाते देखा गया। हड़ताल से आपातकालीन व्यवस्था, ओटी, दवा वितरण, बिजली आपूर्ति के साथ रसोई और मरीजों का निबंधन भी प्रभावित रहा। अस्पताल के बदतर हालात के बाद भी सिविल सर्जन और प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है। ऐसे मे आंदोलन को और तेज करना हड़ताली कर्मियों की मजबूरी है। इधर हड़ताल पर बैठे कर्मियों ने नाराजगी जाहिर करते हुए सोमवार से भूख हड़ताल करने का घोषणा किया। धरना मे अमन वर्मा, नरेन्द्र रजक, अविनाश आर्यन, मुन्ना कुमार, मदन कुमार मेहता, विनोद कुमार, जगदीश शर्मा, संतोष साव, रितेश कुमार, ऋतिक कुमार, विकास कुमार, सुमा देवी, रेखा देवी, सुधा देवी, प्रेमलता देवी, सारो देवी, विमला देवी, सुल्तानी खातून, सोनी कुमारी, ललिता देवी, रीता देवी, आरती देवी, सोनू देवी, मंजू देवी, शांति देवी, सुजाता देवी, राधा देवी समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons