माले विधायक किया कॉलेज भवन का शिलान्यास
पचीस लाख की राशि से बनेगा ऊपर तल्ले का भवन
जमुआः
गुरुवार को घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर के डिग्री भवन के ऊपर तल्ले का शिलान्यास बगोदर के भाकपा माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया। मौके पर बगोदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार गुप्ता, बगोदर अंचलाधिकारी आशुतोष ओझा, घाघरा साइंस कॉलेज के सचिव प्रो अशोक कुमार यादव, प्रभारी प्राचार्य. प्रो बुद्धदेव यादव, सेवानिवृत शिक्षक भूषण प्रसाद, हाई स्कूल शिक्षक अभिषेक कुमार, बगोदर पश्चिमी मुखिया लक्ष्मण महतो, भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव पवन महतो, इनौस राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, पूरन कुमार महतो, राकेश चौधरी, बिसुन महतो समेत कॉलेज के सभी शिक्षक एवम शिक्षकेतर कर्मचारी एवम छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
ब्तातें चले कि घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर के डिग्री भवन के ऊपर तल्ले के निर्माण के लिए गैस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड गैल सीएसआर फंड के 25 लाख रुपये की राशि से कराया है। विधायक विनोद कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा सदैव प्रयास रहा है कि बगोदर का इलाका शिक्षा के क्षेत्र में नित नए उचाईयों को प्राप्त करे।इसी कड़ी में डिग्री कॉलेज भवन के ऊपरी तल्ले के भवन निर्माण हेतु गेल कंपनी ने पचीस लाख रुपये प्राक्कलित की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बगोदर में इंटर की पढ़ाई सुव्यवस्थित ढंग से संचालित है उसी प्रकार से आनेवाले दिनों में डिग्री की व्यवस्थित पढ़ाई के लिए छात्र-छात्राओं को दुसरे जिले में शिक्षा हासिल करने में परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा।