LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

उपायुक्त की अध्यक्षता में एनएचएआई परियोजना के कार्य से संबंधित हुई समीक्षात्मक बैठक

भूस्वामित्व प्रमाण पत्र एवं वंशावली लंबित न रहेः डीसी रमेश घोलप

कोडरमा। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में एनएचएआई परियोजना के कार्य से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। उपायुक्त के द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी से एनएचएआई परियोजना के कार्य से संबंधित आ रही समस्या, एलपीसी, मुआवजा इत्यादि से संबंधित जानकारी प्राप्त किया गया। उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि अतिरिक्त अर्जित भूमि के लिए एनएचएआई, जिला भूअर्जन पदाधिकारी से पत्राचार करेंगे। मौजा उरवां, मदनगुण्डी में डीवीसी द्वारा अर्जित भूमि का भुगतान को लेकर विवाद होने के कारण उक्त मामले को सिविल कोर्ट भेजने का भी निर्देश दिया गया। अंचल अधिकारी चंदवारा को परियोजना का कार्य अपनी उपस्थिति में करायें। सरकारी भूमि पर बने मकान को हटाने का निर्देश अंचलाधिकारी को देते हुए कहा कि रैयतों को विश्वास दिलायें कि उनका संरचना के मुआवजे का भुगतान सरकारी प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात् हर हाल में जल्द से जल्द खाली कर दिया जायेगा।

भूमि हस्तांतरित से सम्बंधित अभिलेख दें: डीसी

अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि करमा हॉस्पिटल की भूमि हस्तांतरित से सम्बंधित अभिलेख अथवा उसका भूमि विवरण जिला भूअर्जन पदाधिकारी का उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अंचल अधिकारी कोडरमा व चंदवारा को निर्देशित किया गया कि कोई भी भूस्वामित्व प्रमाण पत्र एवं वंशावली लंबित न रहे। परियोजना के कार्य को कोई भी किसी हाल में बाधा उत्पन्न किया जाता है, तो पुलिस बल के सहयोग से कार्य कराना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि वे रैयत जिन्हें मुआवजा का भुगतान कतिपय कारणों से नहीं हुआ है, तो पूर्व में समुचित सूचना और जानकारी देते हुए शिविर के माध्यम से मुआवजे की राशि का भुगतान करें।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी भगीरथ प्रसाद, अंचल अधिकारी राम रतन वणवाल, अंचल अधिकारी अनील कुमार व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons