LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

हत्या के मामले में तिलैया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

  • महज दस घंटे में गिरफ्तार हुआ बाइक सवार को गोली मारने वाले अपराधी
  • पुलिस कप्तान ने घटना के तुरंत बाद किया था एसआईटी का गठन
  • जमीन विवाद में की गई थी बालेश्वर यादव की हत्या

कोडरमा। सोमवार को गझंडी रोड में अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। कोडरमा एसपी के निर्देशानुसार तत्काल टीम गठित कर घटना का उद्भेदन करते हुए घटना के 10 घंटे के अंदर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया। मंगलवार को पुलिस कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से इसकी जानकारी दी। बताया गया कि सोमवार को समय करीब 9.50 बजे तिलैया थाना क्षेत्र के आश्रम रोड़ में ग्राम पिपराही थाना-चन्दवारा के रहने वाले बालेश्वर यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मृतक की पत्नी वादिनी द्रोपती देवी के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर काण्ड दर्ज कराया गया था।
मृतक की पत्नी ने कहा था कि घटना के कुछ दिन पूर्व जमीन विवाद को लेकर मनोज यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसी निशानदेही पर काण्ड में संलिप्त अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के द्वारा एसआईटी का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया। गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनिकी सहयोग घटनास्थल के आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरा के सहयोग से काण्ड में सलिप्त अभियुक्त मनोज यादव उम्र 26 वर्ष पिता महेन्द्र यादव, सा० पिपराही, थाना चंदवारा, जिला कोडरमा एवं बिहार निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त 2 मो0 निजाम अस्सारी उम्र 20 वर्ष, पिता मो0 जब्बार, सा० लालमन पट्टी, थाना रतनपुरा जिल्ला सुपील (बिहार) को गिरफ्तार किया गया है एवं इनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त पिस्तोल गोली एवं खोखा घटना स्थल से कुछ दूरी पर से बरामद किया गया है।
इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड स०-68/21 दिनांक- 06.04.21, धारा-251 बी28 आम्र्स एक्ट दर्ज किया गया है। साथ ही काण्ड के प्राथमिकी अभियुक्त महेन्द्र यादव को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महेन्द्र यादव एवं मनोज यादव के द्वारा बताया गया कि यह घटना पुरानी जमीनी विवाद के कारण बिहार से निजाम अंसारी को बुलवाकर अंजाम दिया गया है।
अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ एक 315 बोर का पिस्तौल (एक 315 बोर का खोखा, दो 315 बोर का जिंदा गोली, एक पलेटिना, मोटरसाईकिल भी जप्त किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons