LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

उत्तराखंड में आयोजित धर्मसंसद कार्यक्रम में मुस्लिम विरोधी नफरत की बात पर दी प्रतिक्रिया

  • प्रेसवार्ता कर माले के पूर्व विधायक ने मोदी और योगी की चुप्पी पर उठाये सवाल

गिरिडीह। पूर्व विधयक राजकुमार यादव ने उत्तराखंड में आयोजित धर्मसंसद कार्यक्रम में मुस्लिम विरोधी नफरत व सफाया की बात कहे जाने की कड़ी निंदा की है। वे बिष्णीटीकर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने इस मसले पर मोदी सरकार की चुप्पी की भी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मुस्लिम विरोधी अभियान का न केवल देश में बल्कि पूरी दुनिया में तीखी निंदा हो रही है, लेकिन मोदी-योगी सरकार चुपी साधकर दरअसल ऐसे नफरत भरे अभियान को बढ़ावा देने का काम कर रही है। यह देश के संविधान के खिलाफ है।

कहा कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ खुलेआम नफ़रत भरी बातें करने वाले कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता यति नरसिम्हानंद और प्रबोधानंद की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए, जिन्होंने मुसलमानों के जनसंहार का आह्वान किया। इस धर्म संसद में दिए गए भाषण के वायरल वीडियो क्लिप में मुसलमानों के खिलाफ़ हिंसा और हिन्दुओं को हथियार उठाने के लिए कहा जा रहा है, जो संविधान विरोधी है। कहा कि भाकपा माले इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons