LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

जनसमस्याओं के निदान को तत्पर हैं कोडरमा उपायुक्त

हर रोज कर रहे हैं जनता दरबार का आयोजन

कोडरमा। आमजनों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार तत्पर रहने वाले कोडरमा जिला के उपायुक्त रमेश घोपल अपने कार्यालय में प्रतिदिन जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं। जनता दरबार के माध्यम से जिले में व्याप्त समस्याओं का समाधान करने के साथ ही आमजनों की समस्याओं का भी निदान कर रहे हैं। अपने अधिनस्थ अधिकारियों को दिये निर्देश के अनुसार प्रतिदिन जनता दरबार में आनेवाले व्यथियों की समस्या का समय सीमा के अंदर समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को भी उपायुक्त के निर्देश पर आयोजित जनता दरबार में विभिन्न प्रखंडो के लोगों ने अपनी समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया और समस्या निदान का आस्वासन पाया। इस दौरान बड़की धमराय निवासी प्रीर्ति मंडल को झारखंड सरकार ग्राम जल एवं स्वास्छता समिति के द्वारा पानी का नल दिया गया था। प्रीर्ति मंडल ने आवेदन के माध्यम से बताया कि गांव के भौरो प्रसाद एवं किशोर यादव के द्वारा पानी नल का कनेक्शन काट दिया गया है। उनका कहना है कि पानी का बिल ससमय देते आई हूं। उसने उपायुक्त से कनेक्शन फिर से देने की मांग की। उपायुक्त ने मामले की संज्ञान में लेते हुए कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को फोन से वार्ता कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिये।

सहायक शिक्षिका ने लगाया जबरन प्रभार देने का आरोप

उत्क्रमित उच्च विद्यालय रुपायडीह प्रखंड जयनगर की सहायक शिक्षिका सरिता सिंह ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका गीता कुमारी पर जबरन विद्यालय का प्रभार सौंपने एवं उग्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। इस मामले को उपायुक्त ने संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। वहीं डुमरियाटांड निवासी कौशल्या कुमारी और गुजरी कुमारी ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन दिया। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए निर्देशित किया। चंदवारा स्थित भोंडो निवासी तुलसी साव ने अंचल के अमीन पर गलत नापी कर जमीन का रिपोर्ट गलत प्रकार से अंचल कार्यालय में जमा करने का आरोप लगाया। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को मामले की जांच कर प्रतिवेदन जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त जनता दरबार में राशन कार्ड सहित अन्य मामलों के भी आवेदन प्राप्त हुए। जिसपर उपायुक्त ने कार्रवाई का भरोसा दिया।

ये थे उपस्थित

इस मौके पर निदेशक डीआरडीए नेलसम एयोन बागे, अपर समाहर्ता अनिल तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय व अन्य मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons