कोविड 19 को ले सिविल सर्जन ने की जिला समन्वय समिति की बैठक
कोडरमा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर सिविल सर्जन डॉ एबी प्रसाद की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सिविल सर्जन ने कोविड केयर सेंटर महिला कॉलेज डोमचांच को सुदृढ़ करने की दिशा में कई निर्देश दिए। साथ ही अधिक से अधिक लोगों का कोरोना टेस्टिंग और ट्रेसिंग करने का निर्देश भी सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को दिये। सिविल सर्जन ने कोविड केयर सेंटर में अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मी एवं चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में प्रतिदिन 300 संदिग्ध व्यक्तियों की ट्रूनेट जांच जबकि 700 लोगों का आरटीपीसीआर जांच करने संबंधित निर्देश दिया गया है। इस बैठक में मुख्य रूप से उपाधीक्षक डॉ रंजन कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार, फ्लू कार्नर के नोडल डॉ शरद कुमार, महिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मीता सिन्हा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भारती सिन्हा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार और डॉ चंद्रमोहन उपस्थित थे।