बलात्कार के दोषियों को फ़ास्ट ट्रैक ट्रायल के ज़रिये मिले फाँसी की सज़ा: शालिनी
गिरिडीह। बिरनी थाना क्षेत्र में हुई अनुराधा दुष्कर्म व हत्याकांड मामले को लेकर भाजपा पूरी तरह से मुखर हो गई है। शुक्रवार को भाजपाईयों ने जहां एसपी से मुलाकात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं भाजपा नेत्री शालिनी वैश्कियार ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि गिरिडीह में एक नाबालिग हिन्दू छात्रा के साथ मोहम्मद आशिक अंसारी और मोहम्मद कैफ अंसारी द्वारा बलात्कार उसकी हत्या कर दिया जाना काफी निंदीय घटना है। कहा कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में जिहादी मानसिकता वाले कुछ लोगों के द्वारा लगातार हिंदू बेटियों को टारगेट किया जा रहा है। कहा कि अगर मुख्यमंत्री राज्य की बेटियों की रक्षा नहीं कर सकते, तो कम से कम फ़ास्ट ट्रैक न्याय प्रक्रिया के तहत क़ातिलों को फाँसी की सज़ा तो दिलवाने का काम कर सकते हैं। ताकि भविष्य में किसी लड़की के साथ ऐसा जघन्य अपराध करने से पहले सोचने का मजबूर हो।