कोरोना को रोकने के लिए रांची डीसी का गांव चलें अभियान
- ग्रामीणों को टीकाकरण को लेकर किया जागरूक
- कहा कोविड19 वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित
रांची। रांची डीसी छवि रंजन ने शुक्रवार को कोरोना से संबंधित दिशा-निर्देशों के अनुपालन और टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न पंचायतों का दौरा किया। उन्होंने बुंडू और सोनाहातू प्रखंड के विभ्न्नि गांवों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें बताया कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। सभी अपना टीकाकरण जरूर करवाएं। इस दौरान उन्होंने किन परिस्थितियों में टीका नहीं लेना है। इसके बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पंचायत स्तर पर गठित टास्क फोर्स के कार्य और कोरोना जांच केंद्रों का भी निरीक्षण किया।
बुंडू प्रखंड के गोसाईडीह में डीसी ने सर्वे कार्य का निरीक्षण करते हुए खुद ग्रामीणों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उनसे कहा कि घर में किसी की भी तबीयत खराब होने पर तुरंत जांच कराएं। साथ ही नजदीक के टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण कराएं। इस दौरान उन्होंने सर्वे कार्य में लगे पंचायत टास्क फोर्स की टीम में शामिल सेविका, सहायिका एवं स्वयं सहायता समूह की दीदीयों से भी बात की। उनके कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने सर्वे का कार्य गंभीरता से करते हुए किसी में लक्षण पाए जाने पर जांच करा कर उसे स्वास्थ्य सुविधा अच्छी तरह से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।