यूपीआई से भूगतान करने पर रेलवे देगा पांच प्रतिशत की छूट
कोडरमा। कोरोना संक्रमण काल में नकद भुगतान में कमी लाने के लिए रेलवे की ओर से ऑनलाइन भुगतान के साथ-साथ यूपीआइ (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) से भुगतान को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब रेलवे की ओर से काउंटर पर आरक्षित टिकट की बुकिंग का भुगतान यूपीआइ से करने पर पांच फीसदी की छूट मिलेगी। छूट की राशि भुगतान करते समय ही टिकट की राशि में एडजस्ट कर दी जाएगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड की ओर से सभी जोन के महाप्रबंधकों को सर्कुलर जारी कर दिया गया है। जीएम की ओर से सभी मंडलों के रेल प्रबंधकों को आदेश भेजा गया है। आरक्षित टिकट का भुगतान यूपीआइ से करने पर पांच फीसदी की रियायत बेस फेयर पर मिलेगी। यह सुविधा अगले साल 12 जून 2022 तक की यात्रा पर मिलेगी।
यूपीआई को बढ़ावा देने का हुआ है निर्णय
पूर्व-मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि पहले ऑनलाइन आरक्षित टिकट की बुकिंग पर पांच फीसदी की रियायत देने की घोषणा की गई थी। रेलवे ने अब एक कदम और बढ़ाते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान नकद भुगतान से बचने के लिए यूपीआइ से भुगतान को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसके तहत कोई भी यात्री किसी भी आरक्षित टिकट काउंटर से यूपीआइ के माध्यम से भुगतान कर रेलवे का आरक्षित टिकट ले सकते हैं। यूपीआइ के तहत भीम एप को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। यूपीआइ से भुगतान करने पर यात्रियों को उस पीएनआर पर लिए गए सारे यात्रियों को रियायत दी जाएगी। यह संपूर्ण राशि में ही समाहित होगा।