LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

टीकाकरण केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे उपायुक्त

कोडरमा। जिले के इंदरवा पंचायत भवन मेंवैक्सीन लेने आये लोगों से शनिवार को उपायुक्त रमेश घोपल ने मुलाकात की। इस दौरान उपायुक्त ने लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया। वहीं टीकाकरण कार्य मे लगे एएनएम को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि वे हर हाल में टीका लेने आये लोगों का डाटा रजिस्टर में दर्ज करे। साथ ही इस बात पर भी विशेष ध्यान दें कि दूसरा डोज लेने आए लाभूक को पहला डोज कौन सा लगा है। अगर पहला डोज कोविशिल्ड का लगा हो तो दूसरा डोज भी कोविशिल्ड का ही दें। वहीं अगर पहला डोज कोवैक्सिन का लगा हो तो दूसरा डोज कोवैक्सिन को ही दें। उन्होने वैक्सिन लेने आए लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टनसिंग के नियमो के अनुपालन के लिए भी प्रेरित किया।

टीकाकरण है कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच : उपायुक्त

उपायुक्त ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन्होंने वैक्सीन का अपना पहला टीका ले लिया है, वे टीका का दूसरा डोज जरुर लें तभी इसका असर लंबे समय तक बना रहेगा। साथ ही जो लोग दूसरा डोज ले चुके हैं वे दुसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने कहा कि अगर कोरोना होता है तो उसको छुपाये नहीं, अगर किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत जांच करवायें। ताकि जांच के क्रम में अगर पॉजिटिव पाये जाते हैं तो अपका तत्काल ईलाज सुनिश्चित किया जा सके। सही समय पर जांच कराने से आपके परिजनों के बीच संक्रमण होने की संभावना नहीं होती है। जांच हो जाने के बाद सही समय पर इलाज हो जायेगा और बाकी लोग भी कोरोना होने से बच सकेंगे। कोरोना को हल्के में न लें और अपना जांच जरुर करवायें। टीकाकरण कोरोना से सुरक्षा कवच है। उपायुक्त ने कहा कि किन्हीं को कोविड हुआ है, तो नेगेटिव होने के अगले तीन महीने तक टीका नही लगवायें। साथ ही संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हमें और भी ज्यादा सजग और सावधान रहने की जरुरत है। कहा कि वैक्सीन लेने के बाद यदि हल्का बुखार, बदन दर्द होता है तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इससे यह पता चलता है कि वैक्सीन आपके शरीर में असर कर रहा है। इसलिए इस तरह के फैले अफवाहों से बचें।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons