LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कचड़ा उठाने वाले व पानी चलाने वाले कर्मियों के मानदेय पर माले ने उठाया सवाल

  • नगर निगम में पानी चलाने वाले व आकांक्षा में कचड़ा उठाने वाले कर्मियों के मानदेय में हो बढ़ोतरी: राजेश सिन्हा

गिरिडीह। वैसे तो नगर निगम गिरिडीह में कई कार्य है किंतु खास कर पानी चलाने वाले कर्मी, सफाई कर्मी चाहे नगर निगम का हो या पानी चलाने वाले कर्मी इनलोगों का मानदेय पिछले तीन सालों से जो तय है वहीं मिल रहा है। उनके मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। माले ने निगम के सफाई कर्मियों सहित अन्य कर्मियों के मानदेय बढ़ाने की मांग की है। माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि जब मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर कोई आंदोलन की बात करता है तो उसे निकालने की धमकी दी जाती है, संवेदक और पार्टनर बदल गए किन्तु मजदूरों के साथ छल करने की पवृती नहीं बदली है। दबे शब्दो में मजदूर कर्मी माले से मिलते है अपनी दर्द बताते है।

कहा कि आकांक्षा कर्मी को पहले केवल 271 रुपया रोज दिया जाता था। माले ने आंदोलन किया तो सबकी नजरें खुली अब लगभग डबल मानदेय हुआ है। श्री सिन्हा ने कहा कि सरकार बदल गई है पर सिस्टम नहीं बदला है। रघुवर सरकार से ज्यादा इसी सरकार में लोग भय, डर और दहशत में काम काम करते है। आकांक्षा में कर्मी का कमीशन भी घटा दिया गया है, जो आगे आकर बात करते है उनको निकाल दिया जाता है। कहा कि माले दोनो संवेदकों की जांच के लिए प्रशासन से मांग करेगा।

कहा कि दो टाईम पानी चलाने की बात कर संवेदक एक टाइम भी सही से पानी नहीं देते है, जबकि एग्रीमेंट में सुबह शाम पानी देने की बात है। कहा कि पानी एक टाइम देते हो तो बिल में कटौती होना चाहिए

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons