LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

अभ्रक उद्योग बचाओ संघर्ष मोर्चा ने चलाया जनसंपर्क अभियान

कोडरमा।अभ्रक उद्योग बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा 15 मार्च को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष आयोजित महाधरना की तैयारी के लिए सघन जन संपर्क अभियान जारी है।
कल और आज मोर्चा के संयोजक असीम सरकार तथा रांची से आए झारखंड लोकतांत्रिक मंच के संयोजक अशोक वर्मा के नेतृत्व में झरीटांड़, इंदरवा, लोकाई, डोमचांच, मसनोडीह, ढाब, बसरौन आदि लगभग दर्जन भर गांवों का दौरा कर अभ्रक के रोजगार से जुड़े तबके के लोगों से महाधरना में शामिल होने की अपील की गई। जन संपर्क अभियान के दौरान मोर्चा के सदस्य अभ्रक की आजीविका से जुड़े ग्रामीणों की विषम परिस्थितियों से अवगत हुए। खास कर ग्रामीणों में पुलिस और वन कर्मियों द्वारा ढाये जा रहे जुल्म के खिलाफ बहुत ज्यादा आक्रोश है। ग्रामीणों के सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है।
जन संपर्क अभियान में बबन मेहता, रामकुमार बर्नवाल, महेंद्र तुरी, लालजीत मेहता, रामी मेहता, सुमन मेहता शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons