LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सार्वजनिक जमीन का अतिक्रमण कर किया जा रहा है निर्माण कार्य

विरोध में उतरे ग्रामीण, सीओ को आवेदन देकर कर की कार्रवाई की मांग

गिरिडीह। सरिया प्रखंड के बागोडीह पंचायत अंतर्गत हरिजन टोला के ग्रामीणों ने सरिया अंचल अधिकारी को एक आवेदन देकर सार्वजनिक जमीन पर किए गए अतिक्रमण मुक्त और वर्तमान में अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है। इस सम्बंध में स्थानीय निवासी राजेश पासवान ने कहा कि सरिया अंचल क्षेत्र के मौजा बागोडीह के खाता नंबर 111 प्लॉट नंबर 2058 रकवा 1 एकड़ 72 डिसमिल जमीन है, जो खतियान में गैरमजरूवा खास किस्म की जमीन दर्ज है। जहां पर सार्वजनिक मंदिर, सरकारी प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं उपस्वास्थ्य केंद्र, जल मीनार, चबूतरा स्थित है, लेकिन उस जमीन पर गांव के ही निवासी सहदेव राम पिता स्व. कटीक राम के द्वारा पक्का मकान का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन बनाकर सरिया अंचल अधिकारी से की है।

पूर्व में भी दिया गया था आवेदन, नहीं हुई कार्रवाई


कहा कि इस मामले में अंचल अधिकारी के द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके परिणामस्वरूप निर्माण कार्य जारी है। कहा कि इसकी जानकारी देने के लिए जब सीओ मैडम को फोन किया जाता है तो सुनकर फोन काट देती हैं और मोबाइल ऑफ कर देती हैंै। बताया कि आवेदन के माध्यम से हमलोगों ने उक्त सार्वजनिक जमीन पर किये जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगाने के साथ-साथ अतिक्रमीत सरकारी जमीन को मुक्त करने की मांग की है। ताकि खाली जमीन को ग्रामीण सार्वजनिक इस्तेमाल में ला सकें। आवेदन में देवानन्द पासवान, अशोक पासवान, कलावती देवी, सरयू राम, दीपक कुमार, किरण देवी, तिलकधारी पंडित, गंगिया देवी समेत दर्जनों महिला-पुरुष के हस्ताक्षर शामिल हैं।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons