LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

नशामुक्त करने के लिए लोक समिति चलाएगी ग्रामीण स्तर पर जागरुकता अभियानः गिरिजा सतीश

शराब बंदी के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए गिरिडीह में लोक समिति का सम्मेलन में संपन्न

गिरिडीहः
लोक समिति की और से शनिवार को शहर के होटल मानसरोवर में नशामुक्ति अभियान पर जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरिजा सतीश के साथ सक्रिय सदस्य रामदेव विश्वबंधु, प्रर्देश मंत्री पशुपतिनाथ शर्मा, गिरिडीह अध्यक्ष प्रवीण चरणपहाड़ी और सचिव जयशंकर अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। वहीं सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश ने कहा कि अब लोक समिति का एक ही प्रयास है कि हर हाल झारखंड को नशामुक्त करना। राज्य सरकार इस दिशा में पहल नहीं करती है तो निश्चित तौर पर समिति की और से पूरे राज्य में व्यापक जागरुकता अभियान शुरु किया जाएगा। हर गांव में महिलाओं को शराब बंदी के लिए जागरुक किया जाएगा कि वो आगे आएं। और अपने गांव में शराब के निर्माण और सेवन को कंट्रोल करने के लिए कमर कसें। अध्यक्ष सतीश ने कहा कि शराब के सेवन से सिर्फ नुकसान के और कुछ हासिल नहीं हुआ है। क्योंकि बिहार सरकार ने शराब बंदी अभियान चलाया। तो महिलाओं से लेकर हर तरह के अपराधिक घटनाओं में कमी आई। शराब के कारण घर के हालात खराब होते है तो अपराध में भी वृद्धि होता है। हालात देखते हुए ही अब झारखंड में भी नशामुक्ति अभियान चलाने की जरुरत है।

इस दौरान सम्मेलन को दलित चिंतक रामदेव विश्वबंधु ने संबोधित करते हुए कहा कि हर हाल में झारखंड जैसे कल्याणकारी राज्य में नशामुक्ति अभियान शुरु करने की जरुरत है। नशामुक्ति के खिलाफ जब एक साथ हजारों लोग एकजुट होगें, तो निश्चित तौर पर बड़े पैमाने पर परिवर्तन दिखेगा। लोक समिति के अध्यक्ष प्रवीण चरणपहाड़ी ने भी संबोधित किया। जबकि सम्मेलन में उमेश तिवारी, सहदेव राणा, शंकर राणा समेत कई ग्रामीण मौजूद थे। सम्मेलन में घुठिया समेत कई गांवो के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons