LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

कृषि बिल के विरोध में आप ने निकाला विरोध मार्च

महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

गिरिडीह। केंद्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिल के विरोध में गुरूवार को आम आदमी पार्टी के ने शहर में विरोध मार्च निकाला। इस दौरान आप कार्यकर्ता अलकापुरी स्थित पार्टी कार्यालय से भंडारीडीह, अम्बेडकर चैक होते हुए टावर चैक पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद सभी कार्यकर्ता जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मास्क लगाए हुए थे।

पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही केन्द्र सरकार

मौके पर आप जिला संयोजक कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि राज्यसभा में अल्पमत के बावजूद केंद्र सरकार ने असंवैधानिक तरीके से राज्यसभा में किसान विरोधी बिल को पारित करवाया है। केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल में किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की कोई गारंटी नहीं है। केन्द्र सरकार ने किसानों, विपक्ष की आवाज को अनसुनी कर पूंजीपतियों के दवाब किसान विरोधी बिल पास किया है। कहा कि प्रदर्शन के माध्यम से बिल पर राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने की अपील की गई है।

किसानों के भारत बंद को आप देगी समर्थन

नगर अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि देश के किसानों के साथ नाइंसाफी हुई है किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। इस नीति के चलते हमारे किसान भाई अपने अनाजों को औने-पौने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उनकी पार्टी पूरे देश में विरोध दिवस मना रही है। कहा कि किसानों द्वारा आहूत भारत बंद को आम आदमी पार्टी समर्थन देती है।

ये थे मौजूद

प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान डुमरी विधानसभा प्रभारी निर्मल प्रसाद महतो, जमुआ विधानसभा प्रभारी मेहबूब अंसारी, गिरिडीह विधानसभा उपाध्यक्ष मुर्शीद मिर्जा, अभिषेक सिन्हा, सृजन पाल सिंह, विवेक आनन्द कुशवाहा, रोहित विश्वकर्मा, कासीम अंसारी, मेराज आलम, तैयब अंसारी, साजीद हुसैन, हर्षवर्धन सिसोदिया, अरविन्द कुमार राय, राहुल कुमार चैधरी, उदय सिंह, अरूण यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons