LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर हुआ कार्यक्रम

जमुआ प्रखंड में 601 का कराया गया गृहप्रवेश व 111 को दी गई स्वीकृति पत्र

गिरिडीह। झारखण्ड सरकार के प्रथम वर्षगाँठ के अवसर पर सरकार के दिशा निर्देश पर जिले से लेकर प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जमुआ प्रखंड के 42 पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्ण हुए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 601 लाभुकों का गृहप्रवेश करवाया गया और 111 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जरीडीह पंचायत में मुखिया रमेश प्रसाद कुशवाहा, पीएम आवास प्रखंड समन्वयक संतोष प्रसाद वर्मा, मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों, समाजसेवियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि सभी 42 पंचायतो में मंगलवार को सरकार के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम अयोजित कर गृहस्वामी को विधि विधान पूर्वक मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जन सेवक, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, पंचायत स्वयंसेवक सहित समाजसेवियों की उपस्थिति में गृह प्रवेश कराया गया। सभी त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, प्रखंड के सभी विभागीय कर्मचारीगण को पूर्व में ही कार्यक्रम से संबंधित दिशा निर्देश दिया जा चुका था। गृहप्रवेश करने व स्वीकृति पत्र मिलने से लाभुकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons