LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पोबी व जगन्नाथडीह में लाभूकों के बीच बांटा गया धोती और साड़ी

  • जनप्रतिनिधियों ने बताया इसे सरकार की महत्वकांक्षी योजना

गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के ग्राम पंचायत पोबी जन वितरण प्रणाली दुकान में पंचायत समिति सदस्य सीता देवी, प्रज्ञा केंद्र वीएलई युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय, छात्र नेता कमलेश कुमार राम पप्पू, डीलर बसंत राम द्वारा लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण किया गया।


मौके पर पंचायत समिति सदस्य सीता देवी ने कहा कि झारखण्ड सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करनेवाले परिवार को इसका लाभ दिया जा रहा है। योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की अति महत्वकांक्षी ई श्रम कार्ड योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूक किया। छात्र नेता कमलेश कुमार राम पप्पू ने योजना की तारीफ़ करते हुए लाभार्थियो को उत्प्रेरित किये।


इधर जगन्नाथडीह में मुखिया प्रमिला वर्मा, झामुमो जमुआ प्रखंड सचिव रंजीत कुमार, डीलर देवी साव, कैलाश राम गुप्ता ने राशनकार्ड धारी लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लुंगी का वितरण करते हुए कहा कि गरीबों के लिए सोना सोबरन योजना लाभदायक है।

वहीं लाभुकों ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने गरीबों के साथ भद्दा मज़ाक किया है। कहा कि गरीबों के बीच जो धोती, साड़ी लुंगी वितरण किया जा रहा है उसमें गुणवत्ता है ही नहीं ।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons