उत्पाद विभाग व पुलिस ने की छापामारी, देशी शराब जब्त
गिरिडीह। ताराटांड़ थाना क्षेत्र के झितरी एवं बोरोटांड में शनिवार को उत्पाद विभाग व ताराटांड़ पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ एवं देशी शराब बरामद किया है। छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने झितरी एवं बोरोटांड से लगभग दो हज़ार किलो जावा महुआ एवं 150 किलोग्राम देशी शराब जप्त किया। वहीं भारी मात्रा में जावा महुआ व शराब को नष्ट भी किया गया।
उत्पाद विभाग को सौंपा गया जब्त महुआ
इस संबंध में ताराटांड़ थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में ताराटांड़ थाना क्षेत्र के झितरी एवं बोरोटांड से जावा महुआ एवं देशी शराब जप्त किया गया है जिसे उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है। मौके पर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली, अवधेश कुमार समेत उत्पाद विभाग के गुरफान एवं अन्य उपस्थित थे।
Please follow and like us: