प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने सरकार पर उठाये सवाल
- 2 जनवरी तक विद्यालयों को खोलने का दिशा निर्देश पारित करें सरकार,
- अन्यथा राज्य व्यापी शिक्षा आंदोलन की होगी शुरुआत: बीएनपी बर्णवाल
कोडरमा। कोडरमा प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रव्यापी आंदोलन हेतु असनाबाद विवेकानंद विद्यालय में जिला स्तरीय प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। प्रेसवार्ता के माध्यम से झारखण्ड राज्य के सभी 24 जिलों में प्रदेश व्यापी एक दिवसीय सत्याग्रह, शांति मार्च, धरना प्रदर्शन करने का जानकारी देते हुए एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तौफीक हुसैन ने राज्य सरकार के निजी विद्यालयों के प्रति उदासीन रवैय्ये पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के निजी विद्यालयों को पुनः संचालित करने के आदेश के उललंघन के पीछे राज्य सरकार की आखिर मंशा क्या हैं। कहा कि बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अनलॉक गाइडलाइन्स के तहत सिनेमा हॉल, धार्मिक स्थल, यातायात, सभी दुकाने तथा सभी कार्यालयों को पुनः संचालित कर दिया गया है, लेकिन विद्यालयों के संचालन पर अब तक पाबन्दी लगी हुई है।
सरकार के उदासीन रवैये से निजी विद्यालय का हाल बेहाल
कहा कि राज्य सरकार के इस उदासीन रैवाईये को देखते हुए अब निजी विद्यालयों के संचालक, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण राज्य व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य हो गए है। कहा कि यदि 2 जनवरी 2021 के पहले विद्यालयों को संचालित करने हेतु आदेश पारित नहीं किया गया तो सभी 24 जिला के निजी विद्यालय संचालक, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी विशाल आंदोलन करने रांची जाएंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग की होगी। बताते चले की प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर ’एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने आठ सूत्री मांगो पर माननीय प्रधानमंत्री को दो लाख ईमेल भिजवाया था। साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के मार्गदर्शनानुसार पासावा जिला अध्यक्ष बीएनपी बर्णवाल और सचिव तौफीक हुसैन द्वारा मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव के साथ-साथ जिलों के उपायुक्त, विधायक, सांसद सभी पार्टियों के प्रतिनिधि अध्यक्ष को भी कई पत्र भेजे गए थे। लेकिन अब तक कही भी कोई सकारात्मक निष्कर्ष नहीं निकला। अब सभी 24 जिले के निजी विद्यालय संचालक, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं कर्मचारीगण संगठन के बैनर तले झारखण्ड राज्य सरकार के खिलाफ राज्य व्यापी शिक्षा आंदोलन करने के लिए विवश हो चुके है।
राज्य सरकार से की पांच सूत्री मांग
प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखण्ड राज्य सरकार से पाँच सूत्री मांग करती है जो (1) केंद्र सरकार के पत्रांक के आलोक में निजी विद्यालयों को संचालित करने का आदेश अविलम्ब पारित किया जाये। (2) राज्य सरकार निजी विद्यालयों का सभी टैक्स की राशि को माफ करने हेतु उचित दिशानिर्देश पारित करें। बिजली का बिल, ट्रांसपोर्ट में लगने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स को माफ किया जाए एवं बैंक के ईएमआई पर लगने वाले ब्याज को नहीं लिया जाए।(3) सभी निजी विद्यालयों के भवनों का किराया माफ करने हेतु उचित दिशानिर्देश जारी करने की कृपा करे। मौके पर उपस्थित ओपी राय, सीताराम शर्मा, अब्दुल रहमान, दिलीप कुमार यादव, अभय कुमार, रंजीत पांडे, जयप्रकाश मेहता, आरिफ अंसारी, दिलीप बर्णवाल, दीपक कुमार, धर्मेंद्र सिंह, भुवनेश्वर यादव, महेश दास, दीपक कुमार, यतेंद्र शर्मा, हीरामन मिस्त्री, रामदेव यादव के साथ-साथ सभी प्रखंडों के पदाधिकारी विद्यालय संचालित, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।