बराकर नदी बस दुर्घटना से मर्माहत प्रधान जिला जज ने की प्रेसवार्ता
- कहा घटना में घायल हुए लोगों और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद के लिए कटीबद्ध
स्लग: बराकर बस हादसे को लेकर सोमवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा और डीएलएस सेक्रेटरी सौरभ कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की। प्रेसवार्ता के माध्यम से प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीना मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात बराकर नदी पुल से बस गिरने की दुर्घटना बेहद चिंताजनक है। कहां की जैसे ही दुर्घटना की सूचना रजिस्टार के माध्यम से उन्हें मिली वैसे ही तुरंत डालसा के सेक्रेटरी सौरभ कुमार गौतम के नेतृत्व में कई न्यायालय कर्मी अस्पताल का दौरा किए और घायलों की स्थिति से रूबरू हुए। साथ ही सिविल सर्जन को उचित इलाज के लिए निर्देशित किया गया। बताया कि बस दुर्घटना में मृतक के परिजनों और घायलों द्वारा क्लेम केस फाइल करने में न्यायालय पूरी तरह से सहयोग करेगी। साथ ही न्यायालय की ओर से जो भी मदद की आवश्यकता पड़ेगी उसे यथा संभव पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।
वहीं डालसा सचिव सौरभ कुमार गौतम ने बताया कि मृतक परिजनों और घायलों को हर संभव मदद देने के लिए न्यायालय पूरी तरह से कटिबद्ध है। कहा कि एक टीम भी गठित की गई है जो घायल में गरीब तबके के लोगों को चिन्हित कर उन्हें सहायता पहुंचाने का काम करेगी। कहा कि दुर्घटना के बाद हमने न्यायालय की टीम के साथ अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात कर उनसे पता पूछकर कई घायलों के परिजनों को जानकारी दी। वहीं रविवार को भी सदर अस्पताल और नवजीवन नर्सिंग होम में घायल बस सवार यात्रियों की स्थिति से रूबरू हुए।