सदर विधायक ने निगम क्षेत्र में किया 30 योजनाओं का शिलान्यास
- संवेदकों को दी गुणवर्तापूर्ण कार्य कराने की हिदायत
गिरिडीह। नागरिक सुविधा फंड की राशि से शनिवार को नगर निगम क्षेत्र में सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने 30 योजनाओं की आधारशिला रखी। करीब एक करोड़ की राशि से प्रस्तावित कलवर्ट, पीसीसी रोड के साथ कई छोटे पुलिया का भी शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के दौरान सदर विधायक सोनू ने निगम के ठेकेदारों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में योजनाओं में गड़बड़ी बर्दास्त नही की जायेगी। शिकायत आने पर वैसे ठेकेदारों पर कारवाई भी तय है। साथ ही उन्होंने संवेदकों को समय पर काम पूरा करने का निर्दश दिया। मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह, नगर अध्यक्ष रॉकी सिंह, अभय सिंह समेत कई कार्यकर्ता, समर्थक व पूर्व वार्ड पार्षद मौजूद थे।
Please follow and like us: