सदर विधायक सोनू ने लिया प्राथमिकता, गिरिडीह सदर अस्पताल में पाईप लाईन का किया निरीक्षण, पाई त्रृटि
गिरिडीहः
गिरिडीह के सदर अस्पताल और बरमोरिया स्थित अस्थायी कोविद अस्पताल समेत चैताडीह मातृत्व शिशु स्वास्थ केन्द्र का सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने शनिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह समेत कई पार्टी नेता मौजूद थे। सदर अस्पताल और अस्थायी कोविद अस्पताल का निरीक्षण कर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने दोनों अस्पतालांे में बिछाए गए आॅक्सीजन पाईप लाईन में काफी त्रृटि पाया। तो उसे दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। शनिवार को दोनों अस्पतालों समेत चैताडीह मात्तृव शिशु इकाई का निरीक्षण किया। इधर निरीक्षण के दौरान विधायक ने भी माना कि बिछाए गए पाईप लाईन में कई त्रृटियां है। जिसे दुरुस्त किए बगैर आॅपरेट करना संभव नहीं है। लिहाजा, निरीक्षण के दौरान विधायक के साथ मौजूद एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता को पाईप लाईन को दुरुस्त कराने को कहा। सदर अस्पताल में ही बने आॅक्सीजन प्लांट के निरीक्षण दौरान विधायक सोनू ने अपने विधायक फंड से प्लांट को पांच लाख का स्टेबलाईजर देने की अनुशंसा किया। जिसे पावरकट होने पर प्लांट का कार्य बंद नहीं हो।
जबकि चैताडीह के मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई के निरीक्षण के दौरान विधायक ने सफाई कर्मियों की कमी देखा। तो वहां कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी को कर्मियों को बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई में गर्भवती महिलाओं व उनके अटेडेंट के लिए एक आरओ मशीन लगाने का निर्देश दिया। तो मातृत्व शिशु स्वास्थ इकाई में पीएसयू प्लांट के कार्य को वक्त पर पूरा करने का निर्देश दिया। इधर निरीक्षण के क्रम में विधायक के साथ सिविल सर्जन डा. शिवप्रकाश मिश्रा, राकेश सिंह, अभय कुमार, राॅकी सिंह, दिलीप रजक, विवेक सिन्हा, आनंद मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।