सदर एसडीपीओ और परियोजना पदाधिकारी के नेतृत्व में चला अवैध उत्खनन के खिलाफ अभियान
- ओपेनकास्ट के सतीघाट से करीब चार टन आवैध कोयला जप्त
गिरिडीह। कोयला के अवैध खनन की सूचना मिलने पर गिरिडीह पुलिस व सीसीएल प्रबंधन ने सोमवार को ओपेनकास्ट के पीछे सतीघाट इलाके में छापेमारी की गई। सदर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान चार टन अवैध कोयला जप्त किया गया। साथ ही चार खदानों की डोजरिंग की गई।
मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि कोयला के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जहां भी इस तरह के कारोबार को शुरू करने की सूचना मिलती है तुरंत ही छापेमारी की जाती है। कहा कि जो लोग इस धंधे में शामिल हैं सभी का डिटेल पता लगाया जा रहा है।
छापेमारी के दौरान माइंस मैनेजर जीएन बेले, सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल, अमित कुमार, बलराम यादव समेत कई कर्मी मौजूद थे।
Please follow and like us: