वर्ल्ड फूड डे पर लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन के सदस्य पहुंचे सदर अस्पताल और वृक्ष आश्रम
- मरीजो और वृद्धों के बीच बांटा फल और बिस्कीट
गिरिडीह। वर्ल्ड फूड डे के मौके पर रविवार को लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह टाउन ने सदर अस्पताल में इलाजरत मरीजो व वृद्धा आश्रम स्नेहदीप में रहने वाले वृद्धों के बीच फल, बिस्किट एवं हॉर्लिक्स इत्यादि का वितरण किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से क्लब के अध्यक्ष लायन अशोक बगड़िया, सचिव लायन संजय डंगायच, कोषाध्यक्ष लायन अमित जलान, लायन निर्मल सलामपुरिया, लायन संजय भूदोलिया, लायन अनिल अग्रवाल एवं युवा सदस्य लायन साहिल कुमार एवं लायन डॉ आनंद कुमार उपस्थित थे।
Please follow and like us: