LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

डुमरी में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी जोरो पर

  • उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक, कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

गिरिडीह। आगामी 19 जुलाई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के डुमरी स्थित केबी सहाय उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम को लेकर एक ओर जहां जोर शोर से तैयारी की जा रही है। वहीं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें सभी कोषांग का गठन कर पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को अपने-अपने विभाग के कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित परिसम्पति विवरण, उद्घाटन व शिलान्यास आकर्षक स्टॉल लगाने सहित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही साफ सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के बाद उपायुक्त श्री लकड़ा अधिकारियों के साथ डुमरी स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचे और तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

इस दौरान उपायुक्त श्री लकड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने से लेकर आयोजन से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। कहा कि कार्यक्रम के दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के साथ ही सैंकड़ो लाभूकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

बैठक व कार्यक्रम स्थल निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, उपसर्माहता डॉ सुदेश कुमार, सदर एसडीओ विशालदीप खलखो, बागोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, डीआरडीए निर्देशक आलोक कुमार, डुमरी बीडीओ सोमनाथ बॉकिरा, डुमरी सीओ धनंजय गुप्ता, पीरटांड़ सीओ विनय प्रकाश तिग्गा, जिला परिवहन पदाधिकारी रोहित सिन्हा, डीएसपी संजय राणा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons