गिरिडीह के तिसरी के प्रवासी मजदूर की जयपुर में मौत, शव पहुंचा गांव
गिरिडीहः
गिरिडीह के तिसरी के खिजूरी गांव के प्रवासी मजदूर सूबोध राम की मौत राजस्थान के जयपुर में हो गया। मृतक सूबोध राम की मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है। शुक्रवार को जब सूबोध राम का शव एबूलंेस से जयपुर से खिजूरी पहुंचा, तो पूरे गांव का माहौल भी गमगीन ही रहा। तो दुसरी तरफ परिजनों में कोहराम मचा हुआ था, क्योंकि पूरे परिवार का भरण-पोषण का जिम्मा सूबोध राम पर ही था। जानकारी के अनुसार प्रवासी मजदूर सूबोध राम जयपुर में एक सेठ के घर चालक की नौकरी करता था। गुरुवार की सुबह उसका शव सेठ के घर के बाहर खड़े कार के समीप पड़ा हुआ था। इस दौरान सेठ के घर काम करने वाले कई और नौकरों ने देखा, तो सूबोध राम की मौत हो चुकी थी। परिजनों के अनुसार दो दिन पहले सूबोध का पेट काफी अधिक खराब हो गया था। लिहाजा, ड्यूटी पर ना जा कर सूबोध आराम करने किराये के कमरे में चला गया। वहीं दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सूबोध एक माह पहले ही कमाने के लिए जयपुर गया हुआ था।




