LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

गिरिडीहः
गिरिडीह चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल स्थित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के अध्यक्ष लायन धर्म प्रकाश तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राहुल बर्मन ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज तथा ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। मौके पर राहुल बर्मन ने कहा कि रक्तदान महादान है इसीलिए सभी लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान करना चाहिए। लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि गिरिडीह में थैलेसीमिया रोगियों की संख्या अधिक हैए जिसके कारण रक्त की जरूरत पड़ती है और अभी ब्लड बैंक में रक्त की घोर कमी है ।इसीलिए सभी संस्थाओं के द्वारा रक्तदान शिविर लगाना चाहिए। लायंस क्लब के निदेशक लायन संजय कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और लोगों के जीवन को बचाता है। इसलिए सभी लोगों को समयण्समय पर रक्तदान करना चाहिए। मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के रवि राज ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। इससे किसी अनजान को जीवन दान मिलता है।

शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट के लायन राजेश कुमार गुप्ताए चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता, लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह के सचिव दशरथ प्रसाद, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के जोनल वाइस प्रेसिडेंट रवि रंजन कुमार तथा गिरिडीह के वॉइस प्रेजिडेंट चंदन कुमार के अलावे रेडक्रॉस के वाइस चेयरमेन डॉ तारकनाथ देव, श्रेया क्लब के सचिव रमेश यादव सहित ब्लड बैंक के सभी कर्मियों का योगदान रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons