LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गुप्त सूचना पर पुलिस ने जंगल रास्ते बिहार शराब ले जाने वालों को खादेड़ा

13 पेटी शराब और तीन बाइक किया जप्त

गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के लोकाय थाना के उजवे गांव के पुर्व स्थित जंगल से 13 पेटी शराब व 3 बाइक लोकाय थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय ने गश्ती के दौरान बरामद किया गया। हलांकि शराब के अवैध कारोबार करने वाले लोग बाइक चालक बाइक व शराब की पेटी छोड़ कर भागने में सफल रहा।

जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मंगलवार अहले सुबह पुलिस जवान के साथ गश्ती में निकले थे। इस बीच उजवे गांव के पहले जंगल में तीन बाइक में छः लोग शराब की पेटी लेकर उजवे गांव के रास्ते बिहार खपाने जा रहे थे। पुलिस उन्हे पकड़ने के लिये पीछा किया तो जंगल में ही सभी भाग गए। बताया जाता है कि सभी मंसाडीह व चंदौरी के रहने वाला है। लोकाय पुलिस ने जप्त बाइक काला रंग का आपची, दो हीरो कम्पनी का ग्लैमर शामील है। दो बाइक बिना नम्बर का है।

जंगल की ओर भागने में सफल रहे शराब के अवैध कारोबारी

थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया की उजवे जंगल के रास्ते कुछ लोगों द्वारा शराब बिहार ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद वे दल बल के साथ जंगल की ओर निकल गये। जब उजवे जंगल पहुचे तो देखा कि कुछ लोग बाइक से शराब की पेटी लेकर जा रहे है। पुलिस को देखकर सभी शराब और बाइक छोड़कर जंगल की ओर भाग गये। कहा कि इस मामले में कांड संख्या 18/20 धारा 414, 272, 273, 4। उत्पाद अधनियम के तहत दस अज्ञात लोग व बाइक मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के साथ सब इंस्पेक्टर ब्रिज कुमार, एएसआई राजकिशोर शर्मा शामील थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons