गिरिडीह युवा कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन कर ईडी की कार्रवाई का किया विरोध
गिरिडीहः
नेशनल हेराल्ड न्यूज पेपर मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध गिरिडीह कांग्रेस ने शुक्रवार को भी किया। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हसनैन अली के नेत्तृव में समाहरणालय के समक्ष युवा कांग्रेस के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कई नेता जुटे। और मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। प्रदर्शन के दौरान शहरी क्षेत्र में झमाझम बारिश के बीच युवा और जिला कांग्रेस के नेताओं ने बारिश में भींगते हुए प्रदर्शन किया। तो साथ ही समाहरणालय के समक्ष धरना भी दिया। प्रदर्शन और धरना के दौरान युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अब मोदी सरकार में पानी सिर से उपर जा रहा है। क्योंकि जब एआईसीसी के कार्यकर्ताओं ने ईडी की पूछताछ का विरोध किया।
तो पुलिस ने कांग्रेस कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ किया। युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि अब मोदी सरकार पूरे देश में विपक्ष को खत्म कर सिर्फ मनमर्जी तरीके से शासन करना चाहती है। और लोकतंत्र के लिए घातक है। इधर धरना-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश वर्मा, कांग्रेस नेता सतीश केडिया, अहमद रजा नूरी, अशोक विश्वकर्मा, महमूदअली खान लड्डु समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।