LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पिछले 5 दिनों से बिजली गुल

  • मामले को लेकर माले नेता ने की जीएम से बात, तत्काल बिजली व्यवस्था दुरूस्त नही होने पर दी आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह। शहर के हाजी जमील अहमद रोड में लगा ट्रासंफार्मर विगत पांच दिनों से शराब है। जिससे इलाके के करीब 150 उपभोक्ता प्रभावित हो रहे है। इस भीषण गर्मी में बिजली भी गुल रहने से घर की महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे, स्टूडेंट सब के सब परेशान है। विभागीय स्तर पर भी कोई कार्रवाई नही होने से नाराज लोगों ने माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को मामले से अवगत कराया। मामले के जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे माले नेता राजेश सिन्हा ने तत्काल बिजली विभाग के जीएम से बात की और उन्हें सारी स्थिति से अवगत कराया। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी सक्रिय हुए।

इस दौरान माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा तत्काल ही ट्रांसफार्मर को ठीक करने का आश्वासन दिया है। बावजूद अगर बिजली व्यवस्था दुरूस्त नही हुई तो मोहल्ला वालों के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होंगे।

मौके पर जाहिद खान, नफीस अहमद, शैफी खान, राहुल रजक, जिशान, फहद, समर नईम, रिहान खान, शैफुद्दीन खान सहित कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons