रांची के तीन केंद्रों पर हुआ कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन
25 स्वास्थ्यकर्मियों पर रिहर्सल किया गया
रांची। झारखंड में रांची से कोरोना के टीके (वैक्सीनेशन) का ड्राई रन शनिवार को शुरू किया गया। रांची के सदर अस्पताल में करीब 25 स्वास्थ्यकर्मियों पर टीके की टेस्टींग की गई। इस दौरान प्री वैक्सीनेशन और वैक्सीनेशन के बाद की इमरजेंसी के हालात का रिहर्सल किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. विजय बिहारी प्रसाद, राज्य टीकाकरण पदाधिकारी डॉ. अजीत कुमार और डब्लूएचओ के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनूप रजक पूरी प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए थे। इतना ही नहीं सदर अस्पताल में तीन रूम के अलावा एक इमरजेंसी रूम भी बनाया गया है जहां ऑक्सीजन के साथ हर वो सुविधा की गई थी, ताकि आपात स्थिति में चीजों को नियंत्रित किया जाए। यहां एक डॉक्टर के साथ तीन नर्सेज की नियुक्ति की गई थी। इसके अलावा एक एंबुलेंस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था। सदर अस्पताल में करीब दो घंटे तक ड्राई रन का कार्यक्रम चला।
रांची डीसी ने किया निरीक्षण
ड्राई रन की प्रक्रिया के दौरान ही रांची के डीसी छवि रंजन सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने सीएस से प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके बाद खुद ड्राई रन के तीनों कमरों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यह एक ड्राई रन था जिसका आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।
दो केंद्रों पर बदला वैक्सीन लेने वालों का नाम
कोरोना वैक्सीन का रिहर्सल (ड्राई रन) का सदर अस्पताल रांची, पंचायत भवन रातू और बुंडू हॉस्पिटल में किया गया। तीन में दो जगह सदर अस्पताल और बुंडू हॉस्पिटल में वैक्सीन लेने वालों का नाम ही बदल गया। हालांकि रातू में समय से शुरू हो गया था। सदर अस्पताल और बुंडू हॉस्पिटल में जो सिस्टम दिया गया था वो फंक्शन ही नहीं कर पा रहा था। इसके कारण 9 बजे से शुरू होने वाला वैक्सीन का ड्राई रन 10.40 मिनट से शुरू हुआ। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी ये नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर नाम की गड़बड़ी कैसे हुई।