LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

बिजली चोरी के खिलाफ बिजली विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

  • बिजली चोरी के आरोप में 10 पर प्राथमिकी दर्ज

गिरिडीह। जिले के गावां थाना में बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी के आरोप में 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी है। लंबे समय से बिजली बील नहीं देने के कारण कुछ लोगों की बिजली काट दी गयी थी, वैसे उपभोक्ताओं को पूर्व बकाया के साथ क्षतिपूर्ति राशी जमा करने को ले गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।


विभाग के द्वारा बादीडीह निवासी धानों रविदास पर पूर्व बकाया 15 हजार 612 रूपये एवं क्षतिपूर्ति राशि चार हजार, बगदेडीह निवासी सरयु रविदास पर पूर्व बकाया 3408 रूपये एवं क्षतिपूर्ति राशि चार हजार, बगदेडीह के राजेन्द्र वर्मा पर क्षतिपूर्ति राशि 20 हजार रुपये, बादीडीह के सुरेश कुमार पर पूर्व बकाया 2145 रूपये एवं क्षतिपूर्ति राशि चार हजार रूपये, बादीडीह के राजकुमार यादव पर पूर्व बकाया 9956 रूपये एवं क्षतिपूर्ति राशि चार हजार रूपये, बादीडीह के उमेश प्रसाद यादव पर पूर्व बकाया 10739 रूपये एवं क्षतिपूर्ति राशि चार हजार रूपये, गावां निवासी अशोक शर्मा पर क्षतिपूर्ति राशि 15 हजार रूपये, गावां निवासी केदार चौधरी पर क्षतिपूर्ति राशि 30 हजार रूपये, गावां निवासी अनील कुमार दुबे पर क्षतिपूर्ति राशि 7095 एवं क्षतिपूर्ति राशि 10 हजार रूपये एवं गावां निवासी अनील राम पर क्षतिपूर्ति राशि 10 हजार रूपये का अर्थदंड लगाया गया है।


छापामारी अभियान में बिजली विभाग के एई लव कुमार, बबलू सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons