विद्युत संघर्ष समिति ने विधायक व अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
सरिया सब स्टेशन को तत्काल पाॅवर सब ग्रिड से 7 दिनांे के भीतर जोडने की मांग
गिरिडीह। जिले के सरिया व आस पास के क्षेत्र की बिजली की लचर व्यवस्था को लेकर मंगलवार को विद्युत संघर्ष समिति सरिया ने महाप्रबंधक विधुत विभाग राँची व उपायुक्त गिरिडीह को रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से अपनी मांगो को भेजा व स्थानिय विधायक विनोद कुमार सिंह और बगोदर-सरिया अनुमंडल पदाधिकारी राम कुमार मंडल को अनुमंडल कार्यालय में मांग पत्र सौंपा। समिति अध्यक्ष विशाल गंभीर के नेतृत्व में लोगों ने सरिया सब स्टेशन को सरिया पावर ग्रिड से 7 दिनों में तत्काल जोड़ने की मांग की है व सरिया के लोकल 11 केविए व एलटीतार को दुर्गा पुजा से पहले अविलंब बदलने की मांग की। लोगांे ने कहा है कि 7 दिनांे में पहल न होने पर समिति आंदोलन पर बाध्य होंगी।
विधायक ने दिया आश्वासन
विधायक विनोद सिंह ने लोगांे को अश्वसत करते हुए कहा कि इस पर पहल जारी है आला अधिकारियों से बात कर कार्य में तेजी की बात कही व वहीं दुसरी और अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा की मामले से उपायुक्त को अवगत करवा दिया जाएगा। मौके पर विशाल गंभीर, जिम्मी चैरसिया, विनोद मंडल, राजू मंडल, अजय बर्णवाल, सचिन जैन, सैंकी सोनी, रमेश बर्णवाल साहिल जैन, संजय सलूजा लोग मौजूद थे।