पीरटांड़ और मधुबन थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी
- पोस्टरबाजी कर नक्सलियों ने लोगो से शहीद सप्ताह को सफल बनाने का किया अहवान
- सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टर का हटाया
गिरिडीह। गिरिडीह के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पीरटांड़ और मधुबन थाना क्षेत्र के आधा दर्जन इलाकों में बिती रात नक्सलियों ने पोस्टरबाजी करते हुए ग्रामीणों की नींद उड़ा दी। बुधवार की सुबह जब लोग सोकर उठे तो देखा की दोनो थाना इलाके के मधुबन चौक, हरलाडीह, खरपोका और पालगंज़ में नक्सलियों ने पोस्ट लगाकर लोगों से नक्सली शहीद सप्ताह को सफल बनाने का आह्वान किया है। नक्सलियों ने पोस्टरबाजी के जरिए लोगो से क्रांतिकारी संगठन भाकपा माओवादी से भी जुड़ने की अपील की है।
इधर नक्सलियों द्वारा किए गए पोस्टरबाजी से ग्रामीणों में जहां दहशत है वहीं सूचना मिलते ही संबंधित थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टर को फाड़ दिया। विदित हो कि पीरटांड़, डुमरी और मधुबन थाना इलाके में सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल के ज्वाइंट एंटी नक्सल ऑपरेशन ने नक्सलियों के कमर को तोड़ दिया है। हालांकि इन सबके बीच नक्सली भी पोस्टरबाजी कर सिर्फ अपनी मौजूदगी का अहसास कराते रहते है। फिलहाल गिरिडीह का प्रभार लेने के बाद एसपी दीपक कुमार शर्मा इलाके में सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ ही लोगांे के बीच बेहतर रिलेशन बनाने पर खास फोकस करते हुए नक्सलियों को उनकी ही मांग में दुबके रहने को मजबूर कर रखा है।