बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ कारवाई के लिए गांवा गए पुलिस टीम पर हमला
- पथराव कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गिरिडीह। गिरिडीह के गांवा थाना के सेरुआ के बेंद्रो सकरी नदी पर अवैध बालू के खनन के खिलाफ कारवाई करने गई पुलिस टीम अवैध कारोबार के माफियाओं ने हमला कर दिया। बालू के अवैध कारोबारी के खिलाफ डीएमओ सतीश नायक और एएसपी हरीश बिन जमा बुधवार की अहले सुबह छापेमारी के लिए निकल पड़े और सीधे गांवा के सेरूआ के बेन्द्रो नदी पहुंचे। जहां बालू माफियाओं द्वारा एक साथ कई ट्रैक्टरों पर बालू लोड किया जा रहा था।
ट्रैक्टर जब्त कर जब एएसपी हरीश बिन जमा और डीएमओ वापस लेकर लौट रहे थे। इसी बीच अवैध कारोबारियों ने पुलिस टीम को चारो तरफ से घेर लिया और उन पर पथराव शुरू कर दिया। इसमें एक पत्थर एएसपी हरीश बिन जमा और डीएमओ सतीश कुमार नायक को भी लगने की बात कही जा रही है। कारवाई के दौरान पुलिस टीम ने पथराव करने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है। दूसरी तरफ सेरूआ गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा की पीएम आवास योजना के लिए घर निर्माण किया जा रहा था। लिहाजा, छापेमारी के लिए गए पुलिस टीम ने घर में घुस कर महिलाओ के साथ मारपीट भी किया है। जबकि निर्दाेषों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।