LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

माइका खदान में दबने से हुई बच्ची की मौत के मामले में पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

  • हुसैनी मियां, इब्राहिम मियां और सिंकदर बरनवाल को बनाया आरोपी

गिरिडीह। जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो के बेरगियातरी में बीते मंगलवार की दोपहर 16 वर्षीय बच्ची कविता कुमारी की मौत माइका खदान में दबने से हो जाने के मामले में तिसरी पुलिस ने हुसैनी मियां, इब्राहिम मियां और सिंकदर बरनवाल पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर गिरिडीह पोष्टमार्टम को भेजा गया।

बता दे कि मंगलवार दोपहर को बेरगियातरी खदान के पास ढिबरा चुनने के दौरान मिट्टी का चाल धंसने से पालमो के बिनोद यादव की 16 वर्ष की कविता दब जाती है। घटना की जानकारी जब तक आसपास के गांव वालों को मिलने पर मिट्टी हटाकर कर मृतक कविता को निकाला जाता है। इस मामले को छिपाने के प्रयास में भी खदान के संचालक जुट गए। सूचना मिलते ही तिसरी थाना प्रभारी पिकु प्रसाद और सीओ असीम बाड़ा घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिए।

तिसरी थाना से मृतक कविता कुमारी को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया। आवेदन के अनुसार कांड संख्या 11/ 22 के तहत हुसैनी मियां एवं दो अन्य व्यक्ति पर केश दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि पूर्व में भी कई बार इस बेरगियातरी खदान में कई मजदूर दब का दफन हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस एवं वन विभाग कार्यवाही के नाम पर केश बनाते है फिर कुछ दिन के बाद ठंडे बस्ते में रख दी जाती है। उसके ढिबरा माफिया खुलेआम बाजार में घूमते नजर आते है कोई गिरफ्तारी नही होता है। अब देखना यह है कि 16 वर्षीय बच्ची की मौत के जिम्मेवार लोगों को कब तक पुलिस की गिरफ्त में आते है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons