मुखबली गांव में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी
अवैध महुआ शराब व पच्चीस क्विंटल जावा महुआ को जप्त कर किया नष्ट
गिरिडीह। तिसरी के लोकाय थाना प्रभारी पप्पू कुमार के नेतृत्व में थानसिंगडीह पंचायत के मुखबली गांव के जंगल मंे अवैध महुआ शराब व पच्चीस क्विंटल जावा महुआ पुलिस टीम ने मंगलवार की सुबह को जप्त करने के बाद नष्ट कर दिया।
बताया जाता है कि मुखबली जंगल में अवैध शराब से जुड़े कारोबारी अवैध महुआ शराब बनाने की तैयारी में थे। जिसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पप्पू कुमार के नेतृत्व में एसआई राजकिशोर शर्मा, बीके राय सहित पुलिस बल ने कार्रवाई की। पुलिस के पहुंचने के पहले शराब कारोबारी फरार हो गये। बता दे कि मुखबली झारखंड बिहार के सीमा पर स्थित है, जहाँ से अवैध महुआ शराब कारोबारी शराब तैयार कर बिहार सप्लाई धड़ल्ले से करते है।
Please follow and like us: