गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रांची पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
- आपत्तिजनक हालत में दो लड़कियां और पांच पुरूष गिरफ्तार
- एक अपार्टमेंट में किराएदार बनाकर चला रहे थे सेक्स रैकेट
रांची। गुप्त सूचना पर पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए रांची के अरगोड़ा में सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। छापेमारी के दौरान अपार्टमेंट से सात लोगों को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो लड़कियां और पांच पुरुष शामिल हैं। इस दौरान कई शराब की बोतलें और आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की गई हैं। सेक्स रैकेट अरगोड़ा से कटहल मोड़ जाने वाले रास्ते में स्थित एक अपार्टमेंट में चल रहा था। अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद की माने तो एक महिला-पुरुष किराएदार बनकर सेक्स रैकेट चला रहे थे। बताया कि पूछताछ के दौरान संचालक ने यह स्वीकार किया है कि वे ये यहां विगत कई दिनों से सेक्स रैकेट चला रहे थे। वे वॉट्सऐप और इंटरनेट के माध्यम से ग्राहक को सेट करते थे।
Please follow and like us: