ओमिक्रॉन व कोरोना को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
गाइड लाइन को लेकर दिए कड़े निर्देश
गिरिडीह। ओमिक्रॉन व कोरोना को लेकर गावां के प्रभारी बीडीओ संतोष प्रजापति व थाना प्रभारी पिंटू कुमार के नेतृत्व में शनिवार को गावां बाजार में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को मास्क लगाने, भीड़-भाड़ नहीं करने, सामाजिक दूरी की पालन करने व कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार की और से जारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए समझाया गया। मौके पर एसआई दीपक कुजूर, एएसआई संजय सिंह, सीआई अवधेश कुमार समेत कई पुलिस जवान गावां के काली मंडा, थाना मोड़, ब्लॉक मोड़ व बाजार में सभी दुकानदारों को कोरोना व ओमिक्रॉन की रोकथाम को लेकर गावां में फ्लैग मार्च निकाला।
बीडीओ संतोष प्रजापति ने बताया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन करने को लेकर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया था और लोगो को जागरूक करने, मास्क लगाने, टीकाकरण करवाने व भीड़भाड़ नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिना मास्क के किसी भी दुकानदार व व्यक्ति के दिखने पर उनसे जुर्माना वसूला जाएगा।